सीतामढ़ी, 27 फरवरी (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिले के परमणंदपुर गांव के एक मंदिर में रखी मूर्तियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़े जाने के बाद गाँव में तनाव उत्पन्न हो गया है।
सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राम कृष्ण ने बृहस्पतिवार को बताया कि ग्रामीणों ने एक विशेष समुदाय के सदस्यों पर संदेह जताया है और कहा है कि शिवरात्रि उत्सव खत्म होने के बाद बुधवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया।
उन्होंने हालांकि कहा, ‘किसी ने भी घटना के तथाकथित समय में मंदिर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं देखा है। तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल का निरीक्षण करने भेजा गया है’।
उन्होंने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रित करने और शांति बहाली के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इस बीच जिलाधिकारी रिची पांडेय के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गाँव का दौरा किया है और और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है ।
भाषा सं अनवर नरेश मनीषा
मनीषा