(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) अभिनेता एवं निर्माता जॉन अब्राहम ने कहा फिल्म ‘1911’ का निर्माण फिलहाल अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
अभिनेता की निर्माण कंपनी जे.ए. एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित यह फिल्म महान फुटबॉलर शिवदास भादुड़ी पर आधारित है। इसकी कहानी वर्ष 1911 में फुटबॉल प्रतियोगिता आईएफए शील्ड के खिताबी मुकाबले में मोहन बागान टीम की ऐतिहासिक जीत के ईद-गिर्द घूमती है।
अब्राहम इस फिल्म में भादुड़ी की भूमिका निभाने वाले थे, जिसे पहले शूजित सरकार द्वारा निर्देशित किया जाना था। बाद में, निखिल आडवाणी को फिल्म का निर्देशन करने के लिए चुना गया।
हालांकि फिल्म अभी ठंडे बस्ते में है, लेकिन अभिनेता को इसपर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
अब्राहम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से, वह फिल्म अभी नहीं बन रही है…हमने फुटबॉल पर आधारित कई फिल्में देखी हैं…क्या हम इसे बनाना चाहते हैं? भविष्य में जरूर, लेकिन फिलहाल हमने इस पर काम अभी रोक दिया है।’’
अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसमें अब्राहम भारतीय राजनयिक जे.पी सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भाषा जोहेब निहारिका
निहारिका