नई दिल्ली: Shashi Tharoor News: कांग्रेस पार्टी में शशि थरुर शायद अकेले ऐसे नेता हैं जो अपनी बात बिना लाग लपेट के साफगोई से रखने के लिए जाने जाते हैं। कई बार वो इसके लिए पार्टी लाइन की भी परवाह नहीं करते, लेकिन उनकी यही शैल अब कांग्रेस आलाकमान को नागवार गुजर रही है। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि शशि थरुर के। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म है।
कांग्रेस नेता शशि थरुर की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ जब से ये तस्वीर वायरल हुई है। सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या शशि थरुर का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और उनका झुकाव बीजेपी की ओर हो रहा है। इस तस्वीर में ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स भी नजर आ रहे हैं। थरुर ने इसे शेयर करते हुए X पर लिखा- ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है।
यह भी पढ़ें: #SarakarOnIBC24: 10 नगर निगमों में शपथ की तैयारी, ‘शुद्धिकरण’ पर छिड़ी सियासी रार
Shashi Tharoor News: थरूर और पीयूष गोयल की तस्वीर यूं तो एक साधारण सी मुलाकात नजर आती है, लेकिन इसकी टाइमिंग और क्रोनोलॉजी दिलचस्प है। दरअसल इन दिनों शशि थरुर की कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ पटरी नहीं बैठ रही। केरल के तिरुवनंतपुरम जहां से थरुर 4 बार से लोकसभा सांसद हैं। वहां कांग्रेस की राज्य इकाई के साथ भी थरुर का टकराव चल रहा है। इसके कई कारण गिनाए जा रहे हैं।
शशि थरुर ने हाल ही में अमेरिका में हुई पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की तारीफ की थी। एक लेख में केरल की लेफ्ट सरकार की निवेश के अनुकूल नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव को सराहा था। शशि थरुर ने 18 फरवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। पार्टी में किनारे किए जाने पर नाराजगी जताई थी। थरुर ने एक बयान में कहा था कि मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हूं। राहुल गांधी मेरी भूमिका स्पष्ट करें। वहीं 23 फरवरी को शशि थरुर ने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Face To Face Madhya Pradesh: खटपट की खबरें.. क्या नाराज है विजयवर्गीय? कांग्रेस लगा रही गुटबाजी का आरोप
Shashi Tharoor News: कांग्रेस में हाशिए पर चल रहे थरूर के इस चैप्टर पर पार्टी खुलकर कुछ नहीं बोल रही लेकिन इसमें अब बीजेपी की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी नेता कांग्रेस पर अपने काबिल नेता के अपमान का आरोप लगा रहे हैं।
शशि थरुर अंग्रेजी भाषा पर जोरदार पकड़ और अपनी बात तर्कों के साथ रखने के लिए शहरी युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। केरल में अगले साल चुनाव हैं जहां की 48% आबादी शहरी है। शशि थरुर केरल की 140 में से 50 से 60 विधानसभा सीटों पर सीधा प्रभाव रखते हैं। ऐसे में अगर शशि थरूर कांग्रेस से अलग हुए तो सत्ता में आने का सपना पाले कांग्रेस नेतृत्व को तगड़ा झटका लग सकता है जिसका सीधा फायदा BJP को मिलेगा। जिसे साउथ में थरुर जैसे किसी लोकप्रिय चेहरे की लंबे समय से तलाश है।