रांची: Hazaribagh Violence News: देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार आज धूमधाम से मनाया गया, लेकिन झारखंड के हजारीबाग में अलग ही तस्वीर देखने को मिली। जहां धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई। दो समुदायों के टकराव से शुरू हुई लड़ाई ने सियासी रंग भी ले लिया।
महाशिवरात्रि के मौके पर झारखंड के हजारीबाग में जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव और आगजनी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने कई बाइक, दुकान और कार को आग के हवाले कर दिया। हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर बल प्रयोग भी किया।
यह भी पढ़ें: #SarakarOnIBC24: थरूर नाराज.. फोटो से निकाली भड़ास, BJP से नजदीकी.. क्या है रणनीति?
Hazaribagh Violence News: दरअसल, डुमरौन गांव में एक समुदाय के लोग डीजे बजाते हुए धार्मिक झंडा लगाने लगे। जब दूसरे समुदाय ने रोकने की कोशिश की तभी विवाद बढ़ा और करीब 20 लोग जख्मी हो गए। इस घटना पर सियासत भी गरमा गई। झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने इसके पीछे बीजेपी और RSS का हाथ बताकर निशाना साधा, तो बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस-JMM सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया।
झारखंड में पिछले ही साल कांग्रेस-JMM ने सत्ता में वापसी की है। जब बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन दोबारा सीएम बनने में कामयाब रहे। अब ताज हिंसा के पीछे JMM-कांग्रेस सरकार BJP-RSS पर ठीकरा फोड़ रही है तो बीजेपी तुष्टीकरण का एंगल निकालकर पलटवार कर रही है। जिसके आगे भी और गरमाने के आसार दिख रहे है।