नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी।
दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति बीरभूम जिले में स्थित प्रतिष्ठित शक्तिपीठों में से एक तारापीठ जाएंगे।
वह कोलकाता में गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। उपराष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद यह उनका पश्चिम बंगाल का पहला आधिकारिक दौरा होगा।
भाषा
नोमान माधव
माधव