नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में विवाद को लेकर दो भाइयों पर चाकू से हमला करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान तुषार उर्फ तुशी के रूप में हुई है और उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को 24 फरवरी को सूचना मिली थी कि शिवा (19) और योगेश उर्फ आदित्य (20) पर चाकू से हमला कर दिया गया है और उनका जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने पर पता चला की पीड़ितों और आरोपी तुषार के बीच पहले झगड़ा हुआ था और इसी वजह से यह हमला किया गया था। झगड़े के दौरान तुषार ने कथित तौर पर चाकू निकाला और दोनों पर हमला कर दिया और फिर भाग गया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
उसने बताया कि तुषार को वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
भाषा प्रीति माधव
माधव