देहरादून, 26 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में बुधवार को दो युवक अलकनंदा नदी में डूब गए। दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई इस घटना में दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक चौरास पुल के पास नदी में तैरने के लिए गए थे लेकिन वे डूबने लगे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन दो युवक डूब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जिला पुलिस तथा स्थानीय लोगों की सहायता से गहन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान युवकों के शव बरामद हुए।
नदी में डूबे दोनों युवकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले आयुष राज (20) और हर्षराज कौशिक (19) के रूप में हुई। बचाए गए युवक का नाम दिव्यांशु (21) है जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मऊ का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।
भाषा दीप्ति आशीष
आशीष