शिवरात्रि पर योगी ने गोरखपुर के चार शिवालयों में पूजा-अर्चना की

Ankit
2 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


गोरखपुर, 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर के अलावा चार शिवालयों में पूजा-अर्चना की और भगवान आदियोगी से लोकमंगल, राष्ट्र कल्याण और सभी नागरिकों के लिए आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय एवं शांतिमय जीवन की प्रार्थना की।

एक बयान के मुताबिक, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने सुबह गोरक्षनाथ मंदिर के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में गाय के दूध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इसमें कहा गया है कि योगी ने शक्ति मंदिर में हवन और आरती भी की, जिसके बाद वह गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी की पूजा और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

बयान के अनुसार, योगी ने अंधियारीबाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर, राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर और झारखंडी स्थित झारखंडी महादेव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन, पूजन व जलाभिषेक कर लोकमंगल की कामना की।

बयान में कहा गया है कि शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए उचित सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना।

बयान के मुताबिक, योगी ने पीपीगंज के भरोहिया स्थित बाबा पितेश्वरनाथ मंदिर परिसर में हरिशंकरी (पीपल, बरगद और पाकर) के पौधे लगाए और मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से क्रियान्वित परियोजना के मानचित्र का अवलोकन किया।

भाषा

जफर पारुल

पारुल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *