मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) यूरोप के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारियों में जुटी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वह नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ समझौते के तहत अपने बेड़े में तीन अन्य बोइंग 787-9 विमान शामिल करेगी।
फिलहाल गुरुग्राम मुख्यालय वाली एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्की एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए चौड़े आकार वाले दो बोइंग 777 विमानों का संचालन करती है।
इंडिगो ने फरवरी की शुरुआत में नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ एक बोइंग 787 विमान को पट्टे पर लेने के लिए एक सौदे की घोषणा की थी।
इंडिगो ने बयान में कहा कि इस सौदे में शामिल बोइंग 787 विमान की आपूर्ति प्रक्रिया पटरी पर है। कंपनी ने कहा कि वह एक मार्च, 2025 से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर परिचालन शुरू करने वाली है।
इसके साथ ही एयरलाइन ने तीन बोइंग 787-9 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ एक डैम्प लीज समझौता किए जाने की भी जानकारी दी। ये विमान वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में भारत पहुंचेंगे और भारत से बाहर लंबी दूरी के मार्गों पर सेवाएं देंगे।
डैम्प लीज समझौते में पट्टेदार विमान देने के साथ उसका रखरखाव भी करता है जबकि चालक दल एवं बीमा का इंतजाम पट्टा लेने वाली एयरलाइन को करना होता है।
एयरलाइन ने कहा कि इन तीन विमानों का डैम्प लीज समझौता छह महीने के लिए हुआ है लेकिन नियामकीय अनुमोदन के अधीन इसे 18 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि इंडिगो की अपनी वैश्विक उपस्थिति को व्यापक बनाने और अपने ग्राहकों को यात्रा के अधिक अवसर प्रदान करने की रणनीतिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
इंडिगो ने कहा कि चौड़े आकार वाले इन विमानों के उसके बेड़े में शामिल होने के बाद उसके पास चौड़े आकार वाले विमानों की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी।
इंडिगो ने 30 एयरबस 350-900 विमानों का एक ऑर्डर भी दिया है, जिसमें अतिरिक्त 70 विमानों का विकल्प भी है, जिनकी आपूर्ति 2027 से शुरू होने की उम्मीद है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय