कोलंबो, 26 फरवरी (भाषा) श्रीलंका के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थाईलैंड से पहुंची एक भारतीय महिला के पास से 1.2 किलोग्राम ‘कुश’ गांजा बरामद किये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘अडेरना न्यूज’ के अनुसार श्रीलंका के सीमा शुल्क विभाग की स्वापक नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने बताया कि 38 वर्षीय यह महिला ‘कैथे पैसिफिक एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या सीएक्स 611 से बैंकॉक से यहां पहुंची थी।
अधिकारी ने बताया कि बैग की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ मिला जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये (श्रीलंकाई रुपये) आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को बैग में खाद्य पैकेटों के अंदर छिपाकर रखा गया था।
श्रीलंका के सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, महिला और उसके पास से बरामद मादक पदार्थ को पुलिस स्वापक ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष