नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डायल ने बुधवार को कहा कि टर्मिनल 2 (टी2) के अप्रैल से चार से पांच महीने के लिए बंद रहने की संभावना है। इस अवधि के दौरान ‘अपग्रेडेशन’ के लिए एक रनवे भी बंद रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) में तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने बुधवार को कहा कि टी-1 पर कार्य 15 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है और अपेक्षित मंजूरी मिलने के बाद इसे उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टी-2 को अप्रैल में चार से पांच महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। टी-2 के करीब 1.5 करोड़ यात्रियों को टी-1 पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण हवाई अड्डा संचालक टी-3 के उस हिस्से को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोलेंगे जहां से वर्तमान में घरेलू उड़ानों का परिचालन होता है।
इस हवाई अड्डे पर सालाना करीब 10.9 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होती है। वर्तमान में, टी-1 पर सालाना करीब चार करोड़ यात्रियों की, टी-2 पर 1.5 करोड़ यात्रियों आवाजाही होती है। अन्य यात्री टी-3 से आते-जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ टी-2 चार से पांच महीने के लिए बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान हमारा एक रनवे बंद रहेगा, क्योंकि आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) अद्यतन का काम जारी है। हम इसे सर्दियों के मौसम से पहले पूरा करना चाहते हैं।’’
इस काम के पूरा होने के बाद उड़ानें कम दृश्यता की स्थिति में संचालित हो पाएंगी।
गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में हवाई अड्डे पर आमतौर पर कोहरे के कारण दृश्यता संबंधी समस्याएं आती हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय