मुंबई की सद्भावना और प्रशिक्षण यात्रा पर ईरान के दो युद्धपोत

Ankit
1 Min Read


मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) नौसेना ने बुधवार को कहा कि समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और आपसी मित्रता को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम के तहत दो ईरानी युद्धपोत फिलहाल मुंबई की सद्भावना और प्रशिक्षण यात्रा पर हैं।


मंगलवार को मिशन कमांडर और दोनों जहाजों -आईआरआईएस बौशहर और आईआरआईएस लावन- के कमांडिंग अधिकारियों ने पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस) रियर एडमिरल विद्याधर हरके से मुलाकात की।

उन्होंने आपसी हितों और दोनों देशों की नौसेनाओं के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर चर्चा की।

लगभग 220 अधिकारी कैडेटों को लेकर ये जहाज हिंद महासागर में प्रशिक्षण मिशन पर हैं। भारतीय नौसेना ने जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारतीय नौसेना ने कहा कि इसका नेतृत्व मिशन कमांडर कैप्टन मोहम्मद सबरी कर रहे हैं, जबकि वरिष्ठ कैप्टन सैयद अली मदनी आईआरआईएस लावन की कमान संभाल रहे हैं और कमांडर हामिद बहरामियन आईआरआईएस बौशहर की कमान संभाल रहे हैं।

नौसेना ने कहा, ‘ईरानी नौसेना के दो जहाज आईआरआईएस बौशहर और आईआरआईएस लावन 25 से 28 फरवरी, 2025 तक मुंबई की सद्भावना और प्रशिक्षण यात्रा पर हैं।’

भाषा जोहेब नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *