अमरावती, 26 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘महाशिवरात्रि पर सभी लोगों को शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस पावन अवसर पर नदी स्नान, उपवास और अन्य अनुष्ठान कर रहे लोगों को भगवान शंकर आशीर्वाद, आनंद और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें।’
महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल अब्दुल नजीर ने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी लोगों में प्रेम, स्नेह, सौहार्द और भाईचारे के महान विचार उत्पन्न होते हैं।
नजीर ने राजभवन से जारी बयान में कहा, ‘महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व दुनियाभर में लाखों भक्तों द्वारा बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है क्योंकि यह आध्यात्मिक जागृति का अवसर प्रदान करता है।’
राज्यपाल ने कहा कि महाशिवरात्रि अंधेरे पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है क्योंकि भक्त दीपक जलाकर, उपवास करके और प्रार्थना करके भगवान शिव की पूजा करते हैं।
राज्य के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
राज्य के मंत्री ए रामनारायण रेड्डी ने मंगलवार को सरकार की ओर से तिरुपति जिले के श्रीकालहस्ती मंदिर में भगवान शिव को रेशमी वस्त्र अर्पित किए।
पुलिस विभाग ने राज्यभर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा