गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) असम के व्यापार शिखर सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को करीब 1.89 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव वाले 110 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन ‘एडवांटेज असम’ के अंत तक इस आंकड़े में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
पूर्वोत्तर के इस राज्य में निवेश के लिए कई शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही विदेशी इकाइयों के साथ गैर-वित्तीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अबतक हुए समझौतों में टाटा पावर के साथ 30,000 करोड़ रुपये, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ 7,000 करोड़ रुपये, ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 5,850 करोड़ रुपये, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के साथ 5,000 करोड़ रुपये, पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड के साथ 3,000 करोड़ रुपये और एस्सार ग्रुप के साथ 2,100 करोड़ रुपये का समझौता शामिल है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रमुख समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने वाले सार्वजनिक उपक्रमों में ऑयल इंडिया लिमिटेड शामिल है, जिसने 23,300 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। नुमालीगढ़ रिफाइनरी ने 10,711 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘एंडवांटेज असम के पहले दिन कुल 1.89 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्तावों को लेकर 114 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये। जिन कंपनियों ने राज्य में निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जतायी हैं, उनमें अदाणी टोटल गैस, टाटा पावर, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, एस्सार ग्रुप, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एएमयूएल, पीएनबी, डीपी वर्ल्ड, वेलस्पन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और एनआरएल आदि शामिल हैं।’’
भाषा रमण अजय
अजय