मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने मंगलवार को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के संबंध में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ अपूर्वा मखीजा का बयान दर्ज किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा समय रैना के यूट्यूब शो पर की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच कर रही है, जिससे अश्लीलता का मामला सामने आया था। शो में इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिसके कारण व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पुलिस की नजर में आ गया।
महाराष्ट्र साइबर सेल में दर्ज अश्लीलता मामले में नामजद मखीजा आज दोपहर अधिकारियों के सामने पेश हुईं। अधिकारी ने बताया कि उनसे मामले के संबंध में पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि मखीजा पर यूट्यूब शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है। उन्होंने बताया कि वह मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुईं।
यूट्यूबर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी सोमवार को अपने बयान दर्ज कराने के लिए नवी मुंबई स्थित साइबर मुख्यालय में अलग-अलग पेश हुए।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश