मानवगत (तुर्की), 25 फरवरी (भाषा) भारत की अंडर-20 महिला टीम ने मंगलवार को यहां एमिरहान स्पोर्ट सेंटर में रूस के खिलाफ 0-3 से हार के साथ पिंक लेडीज अंडर-20 यूथ कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त किया।
रूस ने शुरुआती 17 मिनट के अंदर दो गोल किए और फिर मध्यांतर के तुरंत बाद एक और गोल किया।
मारिया नाचेइवा ने 15वें मिनट में रूस को बढ़त दिलाई जबकि दो मिनट के भीतर पोलिना पावलोवा ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मध्यांतर तक रूस की टीम 2-0 से आगे थी।
दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में नतालिया पेर्मिनोवा ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले भारत को गोल करने के कुछ मौके मिले लेकिन टीम इन्हें गोल में बदलने में सफल नहीं हो सकी।
भारतीय टीम ने पिछले सप्ताह जोर्डन को 2-1 और हांगकांग को 1-0 से हराया था।
भारत के लिए ये मैत्री मैच सैफ अंडर-20 महिला चैंपियनशिप और एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी का हिस्सा थे जो क्रमशः जुलाई और अगस्त में होंगे।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता