कोलकाता, 25 फरवरी (भाषा) केंद्र ने कॉरपोरेट जगत से अपने यहां कौशल केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है, ताकि स्नातक कर रहे युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार हो।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समाज में कुशल युवाओं की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
वर्ष 2024 में शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के तहत पायलट चरण में 1.25 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाने का लक्ष्य है।
मुखर्जी ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कंपनियों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है और इसकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। कंपनियों को अपने यहां कौशल प्रकोष्ठ स्थापित करने चाहिए, ताकि रोजगार योग्य कार्यबल बढ़ सके।’’
पीएमआईएस के तहत इंटर्नशिप कार्यक्रम को सुविधाजनक बनने के लिए इसे कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) का हिस्सा बनाया गया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय