अदाणी समूह असम में विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

Ankit
2 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह असम में विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

अदाणी ने कहा कि यह निवेश हवाई अड्डों, एयरोसिटी, शहर सड़क निर्माण आदि परियोजनाओं में किया जाएगा।

‘एडवांटेज’ असम शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि समूह राज्य तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य में और अधिक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम असम की प्रगति गाथा का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं। हम असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

अदाणी ने कहा कि कि यह निवेश हवाई अड्डों के विकास, एयरो सिटी, शहरी गैस वितरण नेटवर्क, बिजली पारेषण, सीमेंट और सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ असम विकास को गति देने की स्थिति में है। यह हमारी प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण है कि हम अपने और राज्य के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।’’

अदाणी ने मादक पदार्थ और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में राज्य सरकार के कदमों की भी सराहना की।

उन्होंने असम और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के विकास में समान भागीदार बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका की सराहना की।

इस बीच, अदाणी समूह की कंपनी ने बयान में कहा, शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने यहां आए प्रधानमंत्री ने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (एनआईटीबी) के ‘बांस ऑर्किड्स’ डिजाइन का अनावरण भी किया।

वर्तमान में निर्माणाधीन, एनआईटीबी प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) का प्रबंधन करेगा, जिससे यह भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी तरह का पहला हवाई अड्डा टर्मिनल बन जाएगा। इसके 2025 की अंतिम तिमाही में चालू होने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *