वडोदरा, 25 फरवरी (भाषा) भारत के 165 टेबल टेनिस खिलाड़ियों सहित आठ अन्य देशों के खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू हो रहे डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा में चुनौती पेश करेंगे।
भारतीय चुनौती की अगुआई दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य, सयाली वानी और उभरती हुई खिलाड़ी दिव्यांशी भौमिक करेंगी।
पहले दिन अंडर-17 और अंडर-13 लड़कों तथा लड़कियों के वर्ग में मुकाबले होंगे।
भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण कोरिया के दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी चोइ जिवूक, इंग्लैंड के रोहन दानी और श्रीलंका की तावी समरवीरा जैसे खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी।
टेबल टेनिस के लिए भारत के विदेशी विशेषज्ञ मॉसिमो कॉन्स्टेंटिनी ने कहा कि उन्हें घरेलू खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्वदेश में उतार रहा है और भारतीय दल के हिस्से के रूप में हमारा लक्ष्य इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में सब कुछ जीतना है। हमारा इरादा भारत में पहली बार आयोजित होने वाले डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं का प्रदर्शन करना है।’’
कॉन्स्टेंटिनी ने कहा, ‘‘जूनियर और युवा श्रेणियों में भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता पूरी तरह से प्रदर्शित होगी और मैं सभी खिलाड़ियों को भारत में भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए माहौल तैयार करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता