पटना, 25 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत ने प्रदेश के युवाओं तथा हर उम्र एवं तबके के लोगों से उनके पिता को वोट देने का आह्वान किया है।
निशांत से मंगलवार को यहां जब पत्रकारों ने यह पूछा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके पिता को ‘लाडला’ मुख्यमंत्री बताया, तो उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन है तो वह (मोदी) बोलेंगे ही, अच्छा है। उन्होंने (नीतीश कुमार ने) अच्छा काम जो किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आप मीडिया के माध्यम से राज्य के युवाओं और हर उम्र तथा तबके के लोगों से आह्वान करेंगे कि वे उन्हें वोट दें। पिता जी ने प्रदेश का विकास किया है। पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दीं तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा, तो इस बार सीट बढ़ाने की जरूरत है ताकि पिताजी आगे भी विकास कार्यों को जारी रखें।’’
निशांत से जब राजनीति के क्षेत्र में उनके आने के बारे में पूछा गया तो इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ अरे छोडिए… और मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि जन-जन के बीच जाकर पिताजी की नीतियों और 19 साल में उन्होंने विकास का जो काम किया है, उसे उन तक पहुंचाए। जनता को पता होना चाहिए, तब जाकर जनता समझेगी कि वह ही इसके लायक हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भी अगले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर देना चाहिए ।
राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा अनवर राजकुमार
राजकुमार