सियोल, 25 फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया में मंगलवार को राजमार्ग का निर्माणाधीन हिस्सा ढह जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सियोल से लगभग 90 किलोमीटर दूर चेओनान शहर में यह हादसा हुआ। निर्माण कार्य में जुटे दस मजदूर राजमार्ग का हिस्सा गिरने से मलबे में फंस गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि मलबे में एक व्यक्ति मृत पाया गया। आठ घायल श्रमिकों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन बाद में उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।
अग्निशमन एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, 10वां कर्मचारी जो घंटों से लापता था, वह मृत पाया गया।
अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग का हिस्सा ढहने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
एपी
राखी नरेश
नरेश