Globel Investors Summit 2025 Total MOU: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के काफी सुखद परिणाम आये हैं। समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होगा।
Korba Latest News: सेनेटाइजर से सिगड़ी जला रही थी भाभी.. साड़ी में लगी आग, बचाने दौड़ी ननद भी झुलसी, दोनों अस्पताल दाखिल
जिन विभागों में निवेश के प्रस्ताव और एमओयू हुए वे निम्नानुसार है।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट क्या है?
यह एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है जहां विभिन्न उद्योगों और निवेशकों को एक मंच पर लाकर राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाती है।
इस समिट का उद्देश्य क्या है?
राज्य में आर्थिक और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना, नए निवेश आकर्षित करना, और रोजगार के अवसर सृजित करना।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस समिट के बारे में क्या कहा?
उन्होंने इसे मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए अब तक का सबसे बड़ा बूस्टर डोज बताया है, जो प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देगा।
इस समिट से कितने नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है?
लगभग 13,43,468 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
इस समिट में कितने निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं?
कुल 22,50,657 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।