मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) ने एक छात्रा द्वारा एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न और धमकाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सहायक प्रोफेसर ने आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टीआईएसएस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहायक प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत मिलने के एक दिन बाद जांच शुरू की गई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशासन को 20 फरवरी को शिकायत मिली थी। आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने तुरंत शिकायत को स्वीकार किया और जांच शुरू की, जिसमें दोनों पक्षों की सुनवाई शामिल होगी। सहायक प्रोफेसर ने 21 फरवरी को इस्तीफा दे दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने टीआईएसएस के कुलाधिपति प्रोफेसर डीपी सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखित शिकायत में सहायक प्रोफेसर पर परिसर में अनुचित यौन चेष्टा के माध्यम से विषाक्त वातावरण को बढ़ावा देने और उसे डराने के लिए धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
सहायक प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने के अलावा, शिकायतकर्ता ने एक गुमनाम शिकायत निवारण प्रणाली की भी मांग की है, ताकि विद्यार्थी प्रतिशोध के डर के बिना उत्पीड़न की जानकारी दे सकें।
अधिकारी ने कहा कि आईसीसी एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करता है और यह जांच के दौरान दोनों पक्षों की बात सुनेगा।
भाषा दिलीप माधव
माधव