नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और सूचीबद्ध वित्तीय संस्थानों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने में मदद के लिए मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित कीं।
दीपम के आरएफपी (अनुरोध प्रस्ताव) के अनुसार मर्चेंट बैंकरों को तीन साल के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। उनका कार्यकाल एक साल तक बढ़ाया जा सकता है।
चयनित मर्चेंट बैंकर चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/ सूचीबद्ध सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बेचने के लिए लेनदेन के समय सरकार को सलाह देंगे।
मर्चेंट बैंकरों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है।
मर्चेंट बैंकर पूंजी बाजार लेनदेन को संभालने की क्षमता के आधार पर दो श्रेणियों के तहत दीपम के साथ सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहली श्रेणी ‘ए प्लस’ 2,500 करोड़ रुपये या उससे अधिक के लेनदेन के लिए है। इसी तरह 2,500 करोड़ रुपये से कम लेनदेन के लिए श्रेणी ‘ए’ होगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण