गौतम अदाणी ने राज्य के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का खाका किया पेश |

Ankit
4 Min Read


(तस्वीरों के साथ)


भोपाल, 24 फरवरी (भाषा) अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मध्यप्रदेश के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नए बहु-क्षेत्रीय निवेश की सोमवार को घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस निवेश से 2030 तक राज्य में 1.2 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।

अदाणी ने राजधानी भोपाल में वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ के उद्घाटन समारोह में कहा कि उनका समूह एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहा है जिसमें 1,00,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में अदाणी समूह की यात्रा अभी काफी लंबी चलेगी।

अदाणी ने कहा, ‘‘आज, मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर और तापीय ऊर्जा के क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्यप्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न करेगा।’’

उन्होंने इन परियोजनाओं को ‘‘मध्यप्रदेश के विकास की साझा यात्रा को एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि ये परियोजनाएं राज्य को औद्योगिक तथा आर्थिक तरक्की में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाएंगी। ’’

अदाणी ने कहा,’ ऐसे वक्त जब मध्यप्रदेश विकास की ऊंची छलांग लगाने जा रहा है, अदाणी समूह राज्य के साथ खड़े होने पर गर्व महसूस करता है। हमने राज्य में पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न हुई हैं, लेकिन यहां हमारी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है।’

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं।

अदाणी ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों का हवाला दिया और कहा कि इन कदमों ने देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता तथा नवाचार के युग में पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा,’ आपने (मोदी) हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र से बदल दिया है जो कभी वैश्विक रुझानों का अनुसरण करता था, जबकि अब वह इन रुझानों को परिभाषित करता है। ’’

अदाणी ने कहा कि इससे पहले कभी भी भारत का आत्मविश्वास इतना बड़ा हुआ नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे पहले हमारे देश को वैश्विक मंच पर कभी भी इतना सम्मान नहीं मिला।’’

अदाणी ने कहा कि जब कोई देश खुद पर विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर विश्वास करती है।

उन्होंने कहा कि विश्वास का यह पुनरुत्थान प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से प्रेरित है।

अदाणी ने कहा कि राज्य में कुशल प्रशासन के साथ ही कारोबारी सुगमता और बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रदेश सरकार के लगातार ध्यान दिए जाने के कारण मध्यप्रदेश, निवेश के लिए सबसे अधिक तैयार राज्यों की अग्रिम पंक्ति में आ खड़ा हुआ है।

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुखातिब होते हुए कहा,‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) आपके व्यवसाय हितैषी दृष्टिकोण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नेतृत्व का मतलब सिर्फ सड़कें और पुल बनाना नहीं है…बल्कि अनंत संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करना है और आप मध्यप्रदेश के लिए ये मार्ग गढ़ रहे हैं।’’

भाषा निहारिका हर्ष निहारिका

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *