काहिरा, 24 फरवरी (एपी) सूडान के महत्वपूर्ण शहर ओबैद पर एक वर्ष से अधिक समय से कुख्यात अर्धसैनिक समूह ‘रेपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ)’ ने कब्जा कर रखा था जिसे खत्म कर सेना ने वहां अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेना की इस कार्रवाई से दक्षिण-मध्य क्षेत्र में एक रणनीतिक इलाके तक उनका कब्जा बहाल हो गया है।
सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि सेना ने रविवार को व्हाइट नाइल प्रांत में आरएसएफ को उसके अंतिम गढ़ से भी खदेड़ दिया।
पिछले वर्ष अप्रैल में सूडान में सेना और आरएसएफ के बीच बढ़ते तनाव के बाद पूरे देश में युद्ध शुरू हो गया था और इसके साथ ही वहां अराजकता फैल गई थी।
संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूहों के अनुसार, राजधानी खार्तूम और अन्य शहरी क्षेत्रों में हुए युद्ध में सामूहिक दुष्कर्म और नस्ली हत्याओं सहित कई तरह के अत्याचार हुए हैं।
वाणिज्यिक रूप से महत्वपूर्ण शहर ओबैद एक परिवहन केंद्र है, जो खार्तूम को दक्षिण दारफुर प्रांत की राजधानी न्याला से जोड़ता है। अप्रैल 2023 में संघर्ष की शुरुआत के बाद से ही इस पर आरएसएफ ने कब्जा कर रखा था।
एपी यासिर मनीषा
मनीषा