ठाणे, 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘ऑटोमोबाइल’ के कलपुर्जों की दुकान में आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। अग्निशमन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) की अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका स्थित दुकान में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगी, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
सूचना मिलने के बाद बीएनएमसी के पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि रविवार रात दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और प्रशीतन अभियान जारी है।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना