संयुक्त राष्ट्र, 24 फरवरी (एपी) अमेरिका ने यूक्रेन पर दबाव डाला है कि वह संयुक्त राष्ट्र में पेश यूरोपीय देशों के समर्थन वाले अपने उस प्रस्ताव को वापस ले जिसमें यूक्रेन से रूसी सेना को तत्काल वापस बुलाने की मांग की गई है। एक अमेरिकी अधिकारी और एक राजनयिक ने रविवार को यह जानकारी दी।
दो राजनयिकों ने बताया कि यूक्रेन ने अपने मसौदा प्रस्ताव को वापस लेने से इनकार कर दिया है और संयुक्त राष्ट्र महासभा इस पर सोमवार को मतदान करेगी।
राजनयिकों और अमेरिकी अधिकारी के अनुसार इसके बाद 193 देशों वाली महासभा में अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव पर मतदान किए जाने की संभावना है। अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी।
अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव में ‘‘ रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान हुई दुखद जनहानि को स्वीकार किया गया है और संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने की अपील की गई है तथा यूक्रेन और रूस के बीच स्थायी शांति की अपील की गई है’’ लेकिन इसमें रूस के आक्रमण का कभी उल्लेख नहीं है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी अपने प्रस्ताव पर मतदान की मांग कर रहा है। सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के संबंध में सोमवार दोपहर को बैठक होनी है।
यूरोपीय देश के एक राजनयिक ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी प्रस्तावों को लेकर गुटबाजी जारी है। अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय देशों को मसौदा प्रस्ताव से पीछे हटने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।
यूक्रेन के प्रस्ताव को 27 देशों वाले यूरोपीय संघ ने समर्थन दिया है। इसमें रूसी संघ द्वारा यूक्रेन पर व्यापक पैमाने पर आक्रमण का उल्लेख है।
संयुक्त राष्ट्र के लिए रूस के राजदूत वसीली नेबेन्ज़िया ने पिछले सप्ताह संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव ‘‘एक अच्छा कदम’’ है।
एपी शोभना यासिर
शोभना