उमरिया (मप्र), 23 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के भीतरी क्षेत्र में रविवार को एक बाघ शावक मृत पाया गया।
खितौली रेंज अधिकारी स्वास्ति श्री जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 8-10 महीने की उम्र के शावक की गर्दन टूटी हुई थी और संभवतः किसी बड़े बाघ ने उसे मारा है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार निपटान किया गया।
भाषा सं दिमो आशीष
आशीष