ढाका, 23 फरवरी (भाषा) बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि अंतरिम सरकार इस वर्ष दिसंबर तक और बड़े सुधारों की स्थिति में जून 2026 तक आम चुनाव कराने की तैयारियां कर रही है।
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एएमएम नासिरउद्दीन ने कॉक्स बाजार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के हवाले से खबर में कहा गया, ‘‘अंतरिम सरकार ने चुनाव के लिए दो समय सीमाएं तय की हैं, या तो दिसंबर तक या बड़े सुधार किये जाने की स्थिति में अगले साल जून तक।’’
उन्होंने कहा कि आयोग दो समय सीमाओं के आधार पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है।
इस महीने की शुरुआत में, मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को आश्वासन दिया था कि दिसंबर तक चुनाव करा लिये जायेंगे।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश