जेनिन(वेस्ट बैंक), 23 फरवरी (एपी) इजराइली टैंक, कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेनिन में प्रवेश कर गए हैं। यह घटनाक्रम, इजराइल के रक्षा मंत्री के उस बयान के तुरंत बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी सेनाएं फलस्तीनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आगामी वर्ष तक मौजूद रहेंगी।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने रविवार को जेनिन में कुछ टैंकों को आते देखा। जेनिन लंबे समय से इजराइल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का गढ़ रहा है।
इजराइल फलस्तीनी क्षेत्र पर अपनी कार्रवाई को और तेज कर रहा है और उसने कहा है कि वह हमलों में वृद्धि के बीच उग्रवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है।
एपी सुभाष नरेश
नरेश