भुवनेश्वर, 23 फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कहा कि महाकुंभ आस्था, परंपरा और दिव्यता का संगम है।
माझी ने अपनी पत्नी, पुरी के सांसद संबित पात्रा और राज्य के महाधिवक्ता पीतांबर आचार्य के साथ रविवार को प्रयागराज का दौरा किया और ‘त्रिवेणी संगम’ में पवित्र स्नान किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में माझी के हवाले से कहा गया है, “प्रयागराज में पवित्र महाकुंभ का गवाह बनना एक असाधारण सौभाग्य और गहरा आध्यात्मिक अनुभव है। यह आस्था, परंपरा और दिव्यता का संगम है।”
माझी ने कहा कि त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान आत्मा की शुद्धि, मानव एकता और ज्ञान एवं भक्ति के शाश्वत प्रवाह का प्रतीक है।
आयोजन को भारतीय सांस्कृतिक लोकाचार का प्रतिबिंब करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “चूंकि, देशभर से और विदेश से करोड़ों भक्त अपार आस्था के साथ यहां एकत्र होते हैं, इसलिए वातावरण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक लोकाचार का प्रतिबिंब बन जाता है। इस भव्य समागम के दौरान देखी गई भक्ति, अनुशासन और सद्भाव की भावना वास्तव में प्रेरणादायक है।”
माझी ने भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने की उत्कृष्ट प्रतिबद्धता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।
माझी ने योगी से फोन पर बात की और महाकुंभ मेले में शानदार व्यवस्था के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश