मुंबई, 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से शुरू होगा और बजट 10 मार्च को पेश किया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आगामी सत्र की कार्यवाही पर चर्चा के लिए रविवार को विधान भवन में विधानसभा और विधानपरिषद की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में विधानपरिषद के सभापति राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल और कई अन्य मंत्री और विधायक शामिल हुए।
बजट सत्र तीन मार्च को प्रारंभ होगा तथा 26 मार्च को उसका समापन होगा।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आठ मार्च को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण विधायी कार्य जारी रहेंगे तथा 13 मार्च को होली के त्योहार के कारण अवकाश रहेगा।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप