दुबई, 23 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर तक सात विकेट पर 212 रन बना लिये ।
पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (62) ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंद में 104 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 34वें से 37वें ओवर के बीच 19 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिये।
कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में लगातार गेंदों पर सलमान आगा (19) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत का दबदबा कायम किया।
इससे पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) पवेलियन लौट गये। बाबर को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने लपका जबकि इमाम उल हक अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।
भारतीय टीम को इस दौरान तब परेशानी हुई जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने हालांकि जल्द ही मैदान पर वापसी करके गेंदबाजी की।
कप्तान रोहित शर्मा भी दुबई की गर्मी में असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह शुभमन गिल ने कमान संभाली। रोहित बाद में मैदान पर लौट आये ।
भाषा
आनन्द आनन्द मोना
मोना