नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय विद्युत अभियंता महासंघ (एआईपीईएफ) ने रविवार को बिजली क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में 26 जून को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया।
एआईपीईएफ ने रविवार को एक बयान में कहा कि बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने बिजली उपयोगिताओं और विभागों के निजीकरण के विरोध में 26 जून को देशव्यापी हड़ताल का सहारा लेने का फैसला किया है।
बयान के अनुसार, एनसीसीओईईई ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए अप्रैल और मई माह में देश के सभी प्रांतों में बड़े सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में निजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध में एनसीसीओईईई चार बड़ी रैलियां करेगा।
एनसीसीओईईई महासभा ने एक प्रस्ताव में चंडीगढ़ के लाभ कमाने वाले बिजली विभाग के निजीकरण की आलोचना की और इसे ‘बेहद आपत्तिजनक’ बताया।
प्रस्ताव में कहा गया है कि शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली और परिसंपत्ति मुद्रीकरण के नाम पर पारेषण क्षेत्र का बड़े पैमाने पर निजीकरण किया जा रहा है।
इसमें कहा गया है कि बिजली उत्पादन के निजीकरण का अभिशाप आम उपभोक्ताओं को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में बहुत महंगी बिजली के रूप में झेलना पड़ रहा है।
भाषा अनुराग
अनुराग