(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 23 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 1971 के विभाजन के बाद पहली बार प्रत्यक्ष व्यापार पुनः शुरू किया है, जिसके तहत सरकार द्वारा स्वीकृत पहला मालवाहक जहाज कासिम बंदरगाह से रवाना हुआ। मीडिया ने यह खबर दी है।
दोनों देशों के बीच इस समझौते को फरवरी के प्रारम्भ में अंतिम रूप दिया गया तथा बांग्लादेश ने ‘ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (टीसीपी)’ के माध्यम से 50,000 टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति व्यक्त की।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने खबर दी,‘‘पहली बार, सरकारी माल लेकर ‘पाकिस्तान नेशनल शिपिंग कॉरपोरेशन’ (पीएनएससी) का जहाज बांग्लादेशी बंदरगाह पर पहुंचेगा, जो समुद्री व्यापार संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।’’
पूर्व पाकिस्तान 1971 में पाकिस्तान से अलग हो गया था और फिर बांग्लादेश स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया था।
मालों की यह ढुलाई 1971 के बाद से आधिकारिक व्यापारिक संबंध की बहाली का पहला उदाहरण है।
समझौते के तहत, बांग्लादेश को टीसीपी के माध्यम से पाकिस्तान से 50,000 टन चावल आयात करना है। यह आयात दो चरणों में होगा, जबकि शेष 25,000 टन चावल मार्च के प्रारंभ में भेजा जाएगा।
इस घटनाक्रम को आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने तथा व्यापार मार्गों को पुनः खोलने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है जो दशकों से निष्क्रिय थे।
इस नवीनतम व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होने तथा प्रत्यक्ष नौवहन मार्ग सुगम होने की उम्मीद है।
अखबार का कहना है कि पिछले वर्ष शेख हसीना को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में नरमी आई।
अखबार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शांति प्रस्ताव पेश किया, जिस पर पाकिस्तान ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन