जम्मू, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार शाम यहां सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बस दिल्ली जा रही थी और यह दुर्घटना जम्मू बस स्टैंड से लगभग आठ किलोमीटर दूर मांडा के निकट हुई।
उन्होंने बताया कि एक मोड़ आने पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन खाई में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि 17 घायल लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
भाषा प्रीति देवेंद्र
देवेंद्र