Dhanashree and Chahal Divorce: नहीं हुआ है धनाश्री-यजुवेंद्र चहल का तलाक.. मॉडल के वकील ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात

Ankit
2 Min Read


Reason for Dhanashree and Yuzvendra Chahal Divorce: मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते में अनबन चल रही थी, जिसके कारण उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। यह भी कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे।


Read More: Tamanna Bhatia in Mahakumbh: ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की इच्छा पूरी.. परिवार के साथ पहुंची महाकुम्भ, ‘ओडेला 2’ का खौफनाक टीजर रिलीज

धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल का तलाक

अब इन अफवाहों पर धनश्री वर्मा की वकील ने प्रतिक्रिया दी है। वकील अदिति मोहनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल इस मामले पर कोर्ट में विचार किया जा रहा है और अभी तक तलाक को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। मीडिया को किसी भी खबर को रिपोर्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी गलत जानकारी फैलाई जा रही है।”

Read Also: Mahakumbh Conclave 2025: फैशन के लिए महाकुंभ में स्नान और हिंदुत्व से जुड़ रहे युवा? कथा वाचक भूमिका देवी ने दिया मजेदार जवाब

Reason for Dhanashree and Yuzvendra Chahal Divorce: वहीं, धनश्री वर्मा के परिवार ने भी हाल ही में एलिमनी से जुड़ी खबरों को गलत बताया था। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी झूठी जानकारी को न फैलाएं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *