जयपुर, 22 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार के आगामी वित्त वर्ष के बजट में हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।
राठौड़ ने कहा, “भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए लोक हितकारी, जन हितकारी बजट पेश किया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया है।”
उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों पर ध्यान दिया गया, महिलाओं, युवाओं और गरीब के साथ सभी वर्गों की चिंता की गई है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट बुधवार को पेश किया। भाजपा ने बजट को शानदार बताते हुए बृहस्पतिवार शाम पार्टी मुख्यालय में आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान