रांची, 20 फरवरी (भाषा) झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बृहस्पतिवार को रांची में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) – राष्ट्रीय माध्यमिक कृषि संस्थान (एनआईएसए) में दो दिवसीय किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने शहद प्रसंस्करण एवं मधुमक्खी उत्पाद विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया।
तिर्की ने कृषि उपज के व्यावसायीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “किसानों को अधिक लाभ कमाने के लिए कृषि उपज का व्यावसायीकरण करना जरूरी है।”
मंत्री ने कहा कि मिर्च की खेती एक लाभदायक व्यवसाय है और किसानों को इसका व्यावसायिक उत्पादन करना चाहिए।
भाषा योगेश अनुराग
अनुराग