वाशिंगटन, 13 फरवरी (एपी) अमेरिका की सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रॉबर्ट एफ केनेडी के नाम पर बृहस्पतिवार को मुहर लगा दी।
टीकाकरण को लेकर केनेडी के विचारों के मद्देनजर सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों को पहले कुछ हिचकिचाहट थी, लेकिन बाद में उन्होंने 48 के मुकाबले 52 वोट से केनेडी की स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के मंत्री के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
रॉबर्ट केनेडी (71) अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जॉन एफ केनेडी के परिवार से आते हैं। वह अक्सर टीकाकरण को लेकर बयान देते हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी सदस्यों ने रॉबर्ट केनेडी (71) की नियुक्त के खिलाफ मतदान किया।
एपी नोमान पारुल
पारुल