देहरादून, 13 फरवरी (भाषा ) महाराष्ट्र के जैश अमित मोदी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों की पुरूष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता तमिलनाडु के जी साथियान को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।
अमित मोदी ने शानदार वापसी करते हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष एकल कांस्य और पुरूष टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले साथियान को 7-11 6-11 11-7 11-8 14-12 6-11 11-6 से हराया ।
महिला एकल में तमिलनाडु की सेलेना दीप्ति सेल्वाकुमार ने महाराष्ट्र की स्वस्तिका घोष को 11-7 11-2 6-11 7-11 8-11 11-7 11-9 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया ।
मिश्रित युगल में पश्चिम बंगाल के अनिर्बाण घोष और अयहिका मुखर्जी ने महाराष्ट्र के चिन्मय सोमैया और रीत टी को 10-12 6-11 11-7 11-8 11-2 से मात दी ।
भाषा मोना
मोना