बेंगलुरु, 13 फरवरी (भाषा) सरला एविएशन की एयर टैक्सी भले ही बेंगलुरु में चल रही विमानन प्रदर्शनी में विमानों की भीड़ में खो गई हो, लेकिन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ शिखर सम्मेलन में इसका प्रोटोटाइप ‘शून्य’ स्पष्ट रूप से छा गया है। लोग इसके बारे में अधिक जानकारी लेने और सेल्फी के लिए इसके चारों ओर घूम रहे हैं।
बेंगलुरु में ही आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ के दूसरे दिन सरला एविएशन के संस्थापकों में से एक दिनेश एयर टैक्सी के बारे में जानने को उत्सुक दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए थक गए।
जब पिछले साल अक्टूबर में इस एयर टैक्सी की खबर आई थी तो यह ‘पीक बेंगलुरु’ मीम का विषय बन गया था। दरअसल घोषणा की गई थी कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी से एयरपोर्ट तक की यात्रा में केवल 19 मिनट और 900 रुपये लगेंगे। सड़क मार्ग से इसमें लगभग दो घंटे लगते हैं।
कई बेंगलुरुवासियों को यह कीमत भी अविश्वसनीय लगी, जिन्हें कैब द्वारा एयरपोर्ट तक की यात्रा के लिए कम से कम 1,000 रुपये खर्च करने पड़े।
दिनेश ने कहा कि कंपनी को अभी तक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर टैक्सी के परिचालन की मंजूरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, “एक बार यह हो जाए, तो हम तुरंत अपने बेड़े में दो विमान शामिल कर सकेंगे।”
उन्होंने अनुमान लगाया कि मंजूरी प्राप्त करने में लगभग 18 महीने का समय लगेगा।
दिनेश ने बताया कि मानवरहित विमान में एक बार में छह यात्री सवार हो सकते हैं। यह टैक्सी अधिकतम 680 किलोग्राम भार उठा सकती है और इसकी गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
दिनेश ने बताया कि विमान को उतरने या उड़ान भरने के लिए केवल 2000 वर्ग फुट की खाली जगह की जरूरत होती है।
उनके अनुसार, कंपनी इस साल तक चार और विमान जोड़ने की योजना बना रही है। दिनेश ने कहा, “इसे 20-30 किलोमीटर की छोटी यात्राओं के लिए अनुकूलित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में यात्रा के समय को कम करना है।”
बेंगलुरु पैलेस में 14 फरवरी तक चलने वाले ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ शिखर सम्मेलन में एयर टैक्सी एक स्थिर प्रदर्शन है, जबकि 14 फरवरी तक येलहांका वायुसेना अड्डे पर चलने वाले एयरो इंडिया 2025 में इसे उड़ाकर लोगों को दिखाया जाएगा कि यह कैसे काम करती है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम