बेंगलुरू, 13 फरवरी (भाषा) स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरू ने बृहस्पतिवार को यहां आईलीग फुटबॉल मैच में राजस्थान यूनाईटेड को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।
राजस्थान यूनाईटेड की टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।
राजस्थान यूनाईटेड ने 12वें मिनट में रोनाल्डो जॉनसन के गोल से बढ़त दिलाई।
हेनरी किसेका ने 61वें मिनट में हेडर से गोल दागकर स्कोर 1-1 किया।
मेजबान टीम ने 64वें मिनट में चोंगथाम किशन सिंह के गोल की बदौलत 2-1 की बढ़त बनाई लेकिन पदार्पण कर रहे उरुगवे के माइकल काबरेरा गेलेन ने 69 मिनट में राजस्थान की टीम को बढ़त दिला दी।
इस ड्रॉ के बाद राजस्थान की टीम 20 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है जबकि एससी बेंगलुरू 14 मैच में 13 अंक के साथ 10वें पायदान पर है।
भाषा सुधीर मोना
मोना