नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) मुंबई इंडियन्स ने चोटिल ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर के विकल्प के तौर पर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए पारुनिका सिसोदिया को अपनी टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने चोटिल स्पिनर आशा शोभना की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नुजहत परवीन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
गत चैंपियन आरसीबी और गुजरात जाइंट्स के बीच शुक्रवार को वडोदरा में पहले मुकाबले के साथ डब्ल्यूपीएल की शुरुआत होगी।
भारत के लिए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली रेलवे की नुजहत 30 लाख रुपये के अपने आधार मूल्य पर आरसीबी से जुड़ेगी।
बाएं हाथ की स्पिनर पारुनिका 10 लाख रुपये में मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा बनेंगी।
भाषा सुधीर मोना
मोना