नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) कैब सेवा प्रदाता ओला कंज्यूमर ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में परिवहन और वित्तीय सेवा खंडों में कर-पूर्व आय (एबिटा) के संदर्भ में लाभप्रदता हासिल की है।
ओला कंज्यूमर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका पूरे साल का एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 87 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि एकीकृत इकाई के लिए, पिछले वित्त वर्ष के लिए परिचालन और अन्य आय से उसकी आमदनी 2,368 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3,000 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की मूल इकाई एएनआई टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,906 करोड़ रुपये की कुल आमदनी की, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,135 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में वृद्धि के लिए कई पहल की हैं जिनमें प्राइम प्लस जैसी प्रीमियम कैब सेवाएं शामिल हैं। दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपनी दोपहिया और तिपहिया कैब सेवा का विस्तार भी किया है।
ओला ने कहा कि कुल परिचालन लागत कम होने और उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत के कारण इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बेड़े पर जोर देना जारी होने से मांग में वृद्धि हुई है और मंच पर अधिक चालक आकर्षित हुए हैं।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम