बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच बने |

Ankit
2 Min Read


जयपुर, 13 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले को बृहस्पतिवार को आगामी आईपीएल सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया।


पूर्व लेग स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज बहुतुले ने दो टेस्ट और आठ वनडे मैच में कुल पांच विकेट लिए। वह हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

प्रथम श्रेणी मैचों में 52 वर्षीय बहुतुले ने छह हजार से अधिक रन बनाए और 630 विकेट लिए। उन्होंने इसके अलावा लिस्ट ए मुकाबलों में 197 विकेट चटकाए।

राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान में कहा, ‘‘52 वर्षीय बहुतुले की रॉयल्स में वापसी हुई है, वह 2018-21 तक हमारे ढांचे का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इसके बाद एक सफल कोचिंग करियर बना रहे हैं जिसमें मुंबई, बंगाल, केरल और भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम जैसी टीमों का मार्गदर्शन करना शामिल है।’’

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि बहुतुले उस टीम में बहुत अनुभव लेकर आएंगे जिसने 2008 में दिग्गज शेन वार्न के नेतृत्व में आईपीएल का पहला टूर्नामेंट जीता था।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘बहुतुले की स्पिन गेंदबाजी की गहरी समझ और उनके व्यापक कोचिंग अनुभव ने उन्हें हमारी टीम के लिए बहुमूल्य बना दिया है। युवा गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने की उनकी क्षमता राजस्थान रॉयल्स में हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ पहले काम करने के बाद मुझे विश्वास है कि उनकी जानकारी और मार्गदर्शन हमारे खिलाड़ियों को काफी लाभांवित करेगा क्योंकि हम आगामी सत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करेंगे।’’

बहुतुले ने कहा कि वह द्रविड़ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर हमारे गेंदबाजी आक्रमण को विकसित करने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *