ठाणे, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 2.21 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात शील-डाइघर इलाके की एक इमारत के फ्लैट में छापा मारा।
शील-डाइघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एएनसी के अधिकारियों ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्त में लिया और उनके कब्जे से 2,21,82,000 रुपये मूल्य की 1.109 किलोग्राम एमडी (मेफेड्रोन) दवा जब्त की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मादक पदार्थ को एक महिला को बेचने की योजना बनाई थी।
आरोपियों की पहचान अमन कमल खान (21) (जो पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ा है), इलियास कुशल खान (19) (होटल व्यवसायी) और सैफअली असबुल हक खान (25) (पेशे से ड्राइवर) के रूप में हुई है। अमन और इलियास राजस्थान के रहने वाले हैं।
आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधियाँ और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राखी नरेश
नरेश