पणजी, 13 फरवरी (भाषा) गोवा की एक अदालत आयरिश-ब्रिटिश नागरिक डेनियल मैकलॉगिन से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को फैसला सुनाएगी, जिसका शव 2017 में कैनाकोना इलाके में मिला था।
स्थानीय निवासी विकट भगत (31) पर होली की पार्टी के बाद 28 वर्षीय महिला से बलात्कार और हत्या का आरोप है। मैकलॉगिन का शव 14 जनवरी, 2017 को कैनाकोना गांव के एक जंगली इलाके में खून से लथपथ और निर्वस्त्र मिला था।
पीड़िता की मां एंड्रिया ब्रैनिगन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विक्रम वर्मा ने कहा कि दक्षिण गोवा के मडगांव में जिला एवं सत्र अदालत दोपहर में फैसला सुनाएगी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को सुनवाई के दौरान आरोपी को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए बताया गया कि फैसला बृहस्पतिवार को सुनाया जाएगा। आरोपी कोलवले के केंद्रीय कारागार में बंद है।
वकील वर्मा ने कहा, “उसकी हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई। हमें उम्मीद है कि न्याय होगा।”
अभियोजन पक्ष ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश किए।
वकील ने कहा कि चूंकि पीड़िता मर चुकी थी, इसलिए मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है।
आरोप पत्र के अनुसार, उत्तर पश्चिमी आयरलैंड के डोनेगल की रहने वाली महिला 2017 में गोवा घूमने आई थी, इस दौरान भगत ने उससे दोस्ती की और उसके साथ एक शाम बिताने के बाद उसकी हत्या कर दी।
आरोप पत्र में कहा गया है कि उसे पत्थर से मारा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश