बेंगलुरु, 13 फरवरी (भाषा) भारत फोर्ज और लिबेरर ने वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के वास्ते बृहस्पतिवार को एयरो इंडिया के दौरान सहयोग की घोषणा की।
भारत फोर्ज रणनीतिक साझेदारी के तहत पुणे में अपने मुख्यालय में एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी, जिसे 2025 में चालू करने की योजना है।
कंपनियों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नई सुविधा में एक रिंग मिल होगी जिसमें लैंडिंग गियर घटकों सहित उच्च परिशुद्धता घटकों का उत्पादन करने के लिए उन्नत फोर्जिंग और मशीनिंग तकनीक शामिल होगी।
भारत फोर्ज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एयरोस्पेस) गुरु बिस्वाल ने कहा, ‘‘ लिबेरर के साथ यह सहयोग एयरोस्पेस विनिर्माण में नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रिंग मिल और लैंडिंग गियर मशीनिंग क्षमताओं में हमारा निवेश सटीक इंजीनियरिंग घटकों की आपूर्ति और एयरोस्पेस उद्योग के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने पर हमारे ध्यान को रेखांकित करता है।’’
लिबरेर-एयरोस्पेस एंड ट्रांसपोर्टेशन एसएएस के मुख्य ग्राहक अधिकारी एलेक्स व्लिलैंडर ने कहा, ‘‘ हम इस उन्नत सुविधा की स्थापना में भारत फोर्ज के साथ साझेदारी कर खुश हैं। इन अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के एकीकरण से हम एयरोस्पेस क्षेत्र के कड़े मानकों पर खरा उतरने में सक्षम होंगे, साथ ही हमारी आपूर्ति श्रृंखला क्षमताओं को भी मजबूत करेंगे। ’’
भाषा निहारिका
निहारिका